Saturday, January 11, 2014

पोंगल

 चेन्नई में पोंगल कि तैयारियां शुरू हो गई हैं।  बड़े बड़े मालों में , बड़ी बड़ी दुकानो ने बड़े बड़े डिस्कॉट आफर दिए हुए हैं।  सब ने अपने तरीके से पोंगल मानाने के प्लान बनाये हुए हैं , कुछ अपने पैतृक गाँव जा रहे हैं तो कुछ घर पर ही मानाने  की सोच रहे हैं।  नए ज़माने में पोंगल मानाने के तरीकों में भी बदलाव आया है। पोंगल का त्यौहार नई  फसल के स्वागत के लिए मनाया जाता है।चरों तरफ रंगोली सजाई जाती है और पूरा माहोल ख़ुशी से झूम सा उठता है। इस अवसर पर तमिल नाडु में कई जगहो पर जल्लीकट्टू नाम कि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।  जल्लीकट्टू में प्रतियोगी बैल को काबू में करने की कोशिश करते हैं। गन्नो और केलो के ढेर आते जाते दिखाई दे रहे हैं , खुशियों में कुछ कमी न रह जाये सब यही सोच रहे हैं।  पर आधुनिक सभ्यता की तेज भागती ज़िन्दगी में त्यौहार अपनी महत्ता खोते जा रहे हैं और पोंगल भी इस से अछूता न रहा है।

OMR रोड पर गाड़ियों की भीड़ में अपनी जगह बनाती सजी हुई बैल गाड़ी देख रहे हैं आप ? मानो आधुनिकता कि भाग दौड़ में सांस्कृतिक सरलता का बोध करा रही हो।  पोंगल आने ही वाला है।

सूर्य भगवन के दर्शन बड़े दिनों बाद , उनसे निकल रही किरणो को देख पाना एक अनूठा अनुभव था।  पानी में तैरते हुए प्रवासी पक्षी सुबह मानों यहाँ सूर्य दर्शन को आते हैं और धूप होते ही पास के पल्लिकर्णि दल दल कि तरफ उड़ जाते हैं।
  

Monday, January 6, 2014

Pallikarnai marshland during early morning

I have few good places around my house which I never noticed or bothered to visit in the last  two and a half years of stay in Thoraipakkam OMR Chennai.

So I started getting up early in the morning around 5 and go for a walk, observe them before the human machinery hung into action engulfing them and me.

Today I went to periphery of the Pallikarnai Marshland, the area near shollinganallur behind the big IT offices. I saw lot of birds and many would be migratory. I do not know their names or species but with my description one friend told me that one of the birds was pelican. It was dark when I walked to that place around 5 AM but slowly as time passed the marsh emerged in light dotted with white, greenish and more birds. I observed them playing, eating, diving into water and remaining under it for 10 seconds or so. May be she was searching for food or taking bath early morning..:)

Some were different from the others, you could notice few only when they fly as their color camouflage them in the background of greenish marsh. When they fly past you, you could notice the effort they make to fly or sometimes the effortless glide. With differing bill shape and size , the color etc. It looked to as a fair but a busy day had started for the birds in Pallikarnai.

I am putting few pics that my mobile camera enabled me to take as a memory of those peaceful moments that I spent with myself and mother nature.

Pallikarnai seems to be sleeping under the dark, but the reality is our migratory and local friends have already started their busy day.
पल्लिकरणै दलदलीय पार्क में लग रहा है जैसे अभी भी रात है लेकिन सच यह है कि हमारे यहाँ आये प्रवाशी पक्षी और उनके देशी दोस्त अपनी रोज़ कि दिनचर्या शुरू कर चुके हैं।


Pallikarnai marshland is surrounded and often encroached upon by big IT office buildings.
पल्लिकर्णि दलदल के आस पास बड़ी बड़ी इमारतें बन गई हैं कुछ तो दल दल को मिटा कर बनाई गई हैं 

Slowly this web of wires and metal is emerging in the middle of marshland.

धीरे धीरे अँधेरे कि चादर उतरती हुई.. आप देख सकते हैं इन तारों के जंजाल को जो कि प्रकृति पर इंसान के जबरजस्ती कब्जे का प्रतीत सी जान पड़ती हैं।  




Looks like half fossiled body of a dog. It would have got preserved had it been deep inside the earth. But unfortunate creature died of road accident. Its narrow road here.

बेचारा मासूम कुत्ता रोड दुर्घटना में मारा गया, इसका फॉसिल बन जाता अगर ये धरती में काफी नीचे दबा होता लेकिन ऐसा नहीं होपायेगा। रोड थोडा कम चौड़ी है यहाँ पर और गाड़ियां काफी तेज चलती है।  

Good Morning Pallikarnai. Birds here have learned how to fly through the wires.
अब सुबह हो गई है. पछियों को यहाँ बिजली के तारों के बीच से निकलने कि आदत हो गई है।

One can see birds doing their daily chores now as the sun is about to rise in the marsh land but my poor camera could not capture them properly.
पल्लिकर्णि दल दल में सुबह का कोताहल दिखने लगा है।  पर मेरा बेचारा कैमरा इनकी गति के साथ इन्हे कैद न कर पाया।



Evergreen bird desi crow, how can one ignore him. He is asserting his right there.
कागा रे कागा रे..... प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी में भी अपना हक़ जताता हुआ अपना देसी कौवा।

few white dots that you see are birds
कुछ सफ़ेद रंग की चीज़ें जो आप देख रहे हैं वो पक्षी हैं 


Leaves and grasses of different types were visible all around. Many birds get hidden due to similar color of the background
यहाँ अजीब से पत्ते और घांस जैसा दिख रहा था. गीला गीला सा हर ओर। बहुत सरे पक्षी उनके रंग कि वजह से वातावरण में दिखाई ही नहीं देते जब तक वो कुछ हरकत न करे। 


Many parts of this marshland seems to have been sold to the construction companies and builders. Big plot have been created with water filled withing the boundary walls as if waiting for that to dry up. The land also dried by dumping destroying the habitat of many organism.
बड़ी बड़ी इमारतों ने इस जगह पर दलदलीय क्षेत्र पर कब्ज़ा सा जमाया हुआ है।  आस पास कई बड़ी बड़ी इमारतें हैं और काफी सारी और बन रही है।  ज़मीन को सुखाने के लिए बहार कि मिटटी से पुराव किया जाता है।  बिल्डरों ने पानी में ही अपनी अपनी दीवारें बना राखी हैं और वे मनो उसके सूखने का इंतज़ार कर रहे हों।  

looks as if plants attacked human habitat just as we have been encroaching into their world
माकन पर कब्ज़ा सा कर रही हरियाली ऐसी जन पड़ती है मनो प्रकृति अपने आपको इंसान से छुड़ाने कि कोशिश कर रही हो।  

Its a big area to cover in one morning. I saw just a small part of it.
पल्लिकरणै  काफी बड़ा एरिया है मैंने बस एक छोटे हिस्से को देखा आज।

While returning back.. this area is 50m inside the rapidly developing OMR Road.
वापस आते वक़्त जब सवेरा हो चूका था , ये जगह OMR रोड से केवल 50 मीटर अंदर है।

Amma canteen's queue increasing. Its 7.30 in morning. One gets subsidized idly, dosai etc here.

अम्मा कैंटीन में इडली डोसा कम दामो में मिल जाते हैं ताकि गरीब लोग भोके न रहें।  सुबह 7.30 आप देख सकते हैं कि भीड़ लग ही गई है।  

Its difficult to ignore such a simple and beautiful art work.
इतनी सरल और सुन्दर रंगोली को अनदेखा करना मेरे बस में न था।  

Sunday, January 5, 2014

नव वर्ष का शुभारम्भ


एक तरफ सर मोड़े हुए नंदी दक्षिण के शिव मंदिरो कि खास बात 
(A tilted head bull is special feature of Shiv temples in south)


रंगबिरंगी रोड
(colorful roadside)

 तिरुवनमियूर सागर किनारे पर अलग सी हरयाली और फूल 
(Greenery and flowers at beach side in Tiruvanmiyur Chennai)


कुछ तो नया नहीं था समंदर में... फिर भी 


दूर बैठकर समंदर को निहारो- इस रोड पर लोग सुबह की सैर करते हैं


मेरे मोबाइल के कमेरे कि अग्नि परीक्षा --सूरज छुप सा गया 


किनारे पर ही एक महल जैसा कुछ 

बटोरी हुई चंद यादें इस नए साल की 

Saturday, January 4, 2014

कन्नगी नगर चेन्नई में आज सुबह के नज़ारे

कन्नगी नगर चेन्नई में - घर कि महिलाएं घर के सामने रोज़ सुबह सफ़ेद रंगोली बनती है
(Kanagi Nagar Chennai- Ladies make a white color decoration in front of their home every morning)

 पास से देखिये सरल सुंदरता - सरलता का यहाँ कि संस्कृति में विशेष स्थान है 
(Have a close look- simple yet beautiful: Simplicity has special place in culture and life here)

कुछ बच्चे इसे लकी कह कर पुकार रहे थे 
(children were calling him lucky)


 सुबह सुबह स्कूल जाने कि जल्दी-आप लड़कियों कि संख्या देख सकते है- अच्छे जीवन कि ओर
(Running for school, you can see the number of girls- towards good life)

 सुबह सुबह कसरत जरूरी है 

 ये छोटू कोन है मेरे एरिया में ?
 पीटीसी के मंदिर का तालाब- एकदम हरा 
(Pond near temple in PTC Quarters area)
 
कैद से भागा मासूम
(Freedom finally)

अब मैं वापस नहीं  जाउँगा
(I am not going back !)
ख़त्म होते  वेटलैंड (Killing wetlands)

सर-ऐ -आम ज़िन्दगी

दिल को देखो चेहरा न देखो 


देख भाई देख




मेरा नाम नंदिनी है


गाँव का मैदान


                                                         
गाँव का ट्रेक्टर = शहर की कार 


मेरे देश कि धरती